बारां: बारां जिले के अंता के धाकड़खेड़ी गांव में डबल मर्डर का सनसनी मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला समेत एक युवक की धारदार हथियार से घर के अंदर निर्मम हत्या की गई. पुलिस द्वारा प्रथम दृष्टिया मृतका के पति समेत अन्य युवकों पर हत्या की आशंका व्यक्त की गई है.
डीएसपी श्योजी लाल मीणा ने बताया कि धाकड़खेड़ी गांव में रात्रि को गणेश पारेता नामक युवक के मकान में गणेश की पत्नी समेत कोटा निवासी गौरव हाडा लहूलुहान हालत में पड़े मिले, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों द्वारा दोनों को मृत घोषित किया गया.
#Baran #अंता में डबल मर्डर से सनसनी
— First India News (@1stIndiaNews) January 2, 2025
अंता के धाकड़खेड़ी गांव में डबल मर्डर, पहले पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, बाद में एक अन्य व्यक्ति की भी कर दी हत्या, सूचना पर अंता पुलिस पहुंची मौके पर...#RajasthanWithFirstIndia #CrimeNews @BaranPolice pic.twitter.com/1t2gf5nwIY
वहीं घटना के बाद मृतका का पति फरार हो गया. दूसरी ओर पुलिस द्वारा प्रथम दृष्टिया मृतका के पति समेत अन्य युवकों पर हत्या की आशंका व्यक्त की गई है. इस सनसनी हत्या की वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी समेत डीएसपी श्योजी लाल मीणा ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया. वहीं गांव में सनसनी फैली हुई है.