जयपुर: दिल्ली, जयपुर, रेवाड़ी में CBI ने छापेमारी की है. DRDO में फर्जी नियुक्ति देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. बड़ी संख्या में फर्जी नियुक्ति पत्र बरामदगी की खबर सामने आयी है.
गिरोह ने फर्जी ट्रेनिंग सेंटर्स भी खोल रखे थे. बेरोजगारों से नौकरी देने के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही थी. ठगी के शिकार लोगों ने CBI में शिकायत थी. बेरोजगारों से नौकरी के नाम पर 5 से लेकर 10 लाख रुपए तक की राशि वसूलते थे.
दिल्ली के सदर बाजार दिल्ली छावनी में खोल दफ्तर रखे थे. जहां बेरोजगारों का मेडिकल कराया जाता था. ई मेल के जरिए डीआरडीओ के अधिकारियों के नाम से फर्जी नियुक्ति पत्र भेजते थे. जयपुर के मेट्रोपोलिस टावर में फर्जी ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाता था.