नई दिल्लीः अर्जेंटीना और चिली में भूकंप के तेज झटके आए है. दक्षिणी चिली में 7.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया. जिसके कारण मैगलन और चिली अंटार्कटिक क्षेत्र में सुनामी की चेतावनी दी गई है. भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 8:58 बजे दर्ज किया गया.
जिसका केंद्र प्यूर्टो विलियम्स से लगभग 218 किलोमीटर दक्षिण में था. भूकंप के कुछ मिनट बाद राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने तीव्रता को 7.8 तक बढ़ाया. चिली के राष्ट्रपति गैब्रियल बोरिक फॉन्ट ने भी आह्वान किया. तटीय क्षेत्र खाली करने का आह्वान किया.