नई दिल्ली: पाकिस्तान और ग्रीस में रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात जिले में रिक्टर स्केल पर 4.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. भूकंप के कारण लोग आधी रात को अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागे.
पाकिस्तान में भूकंप के कारण लोगों में दहशत फैल गई. हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी बड़े नुकसान या जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है. दूसरी ओर, यूरोप के ग्रीस और दक्षिणी इटली के बीच भी भूकंप के झटके आए. ग्रीस में आए इस भूकंप के क्षणिक तीव्रता से लोगों ने अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की तलाश की.
अफगानिस्तान में भी आज सुबह 8:54 बजे 4.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. एशिया और यूरोप के इन हिस्सों में लगातार आ रहे भूकंपों ने लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया है.