शिक्षा विभाग की साइट आखिर किसने की हैक ? साइट ओपन करते ही 'fantastic tea club' लिखा हुआ आ रहा नजर

जयपुर: राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग की साइट हैक हो गई है. साइट ओपन करते ही 'fantastic tea club' लिखा हुआ नजर आ रहा है. नीचे पाकिस्तान साइबर फोर्स लिखा गया है.

शिक्षा मंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े एक पोस्ट पर शिक्षक को निलंबित किया था. शिक्षक ने अपने सोशल मीडिया पर हमले को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किया था. उसके बाद शिक्षा मंत्री ने तुरंत एक्शन लिया था. निलंबन के बाद शिक्षक पर नजर रखी जा रही है. 

उसी के एक दिन बाद शिक्षा विभाग की साइट हैक होना अजीब बात है. शिक्षा विभाग की साइट हैक से अटकेंगे कई तरह के काम है. ऐसे में साइट की तुरंत रिकवरी करना भी बहुत जरूरी है.