नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण कम करने की कवायद तेज हो गई है. अब 15 साल पुराने वाहनों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा. 31 मार्च से नियम लागू होगा, CNG बसों को हटाया जाएगा. दिल्ली में CNG बसों की जगह इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शनिवार को ऐलान करते हुए कहा कि जल्द फैसले की जानकारी केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय को दी जाएगी. पेट्रोल पंपों पर गैजेट लगा रहे जो 15 साल पुराने वाहनों की पहचान करेंगे.
हालांकि दिल्ली में पॉल्यूशन बढ़ने पर एंटी स्मोग गन का उपयोग किया जाता है. अब ऊंची इमारतों,होटलों पर एंटी-स्मॉग गन नियम की सख्ती से पालना होगी. दिसंबर 2025 तक सिस्टेमेटिक तरीके से 90 फीसदी CNG बस हटाई जाएंगी. CNG बस की जगह दिल्ली को मार्च में 1 हजार इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी.