नई दिल्लीः सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' के मालिक एलन मस्क ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर बड़ा साइबर अटैक हुआ. इसकी वजह से प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को परेशानी उठानी पड़ी है. हमले में कोई बड़ा समूह या फिर कोई देश शामिल हो सकता है.
इसके पीछे के लोगों का पता लगाया जा रहा है. हमले के कारण कल पूरे दिन में तीन बार X डाउन हुआ. हर बार करीब एक घंटे के लिए यूजर्स को परेशानी उठानी पड़ी है.