VIDEO: अब खुद जांच सकेंगे कि शराब असली है या नकली, आबकारी विभाग की डिवाइस करेगी शराब की जांच, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर : शराब के शौकीनों के लिए खुशखबर है कि अब वे भी शराब पीने से पहले उसकी जांच कर सकेंगे. देख सकेंगे कि असली शराब परोसी जा रही है या फिर नकली. प्रदेश में नकली शराब पर शिकंजा करने के लिए ही आबकारी विभाग शराब दुकान, होटल बार, रेस्टोरेंट बार में डिवाइस रखना अनिवार्य करने जा रहा है. क्या कुछ रहेगा डिवाइस में.

राजस्थान में नकली और दूसरे राज्यों की निर्मित शराब के बढ़ते खेल को रोकने के लिए आबकारी विभाग अब हर शराब दुकान और बार में एक डिवाइस रखना अनिवार्य करने जा रहा है. माना जा रहा है कि इसी माह यह डिवाइस प्रदेश की हर शराब दुकान में दिखाई देगी, जिससे ग्राहक खुद जांच सकेगा कि शराब असली है या नकली. बोतल पर लगे होलोग्राम पर जैसे ही डिवाइस को लगाया जाएगा तो पता असली व नकली का भेद पता चल सकेगा. होगा यूं कि डिवाइस लगाने के तुरंत बाद एक लाइट जलेगी. यदि ग्रीन लाइट चली है तो ग्राहक संतुष्ट रहेगा कि वह राजस्थान निर्मित और शुद्ध मदिरा का सेवन करेगा. यदि रेड लाइट जलती है तो दूसरे राज्य निर्मित या नकली शराब होगी. 

डिवाइस ऐसे करेगी काम
प्रदेश में नकली शराब के पूर्ण प्रतिबंध को देखते हुए विभाग का नवाचार
शराब की बोतल पर लगे होलोग्राम पर डिवाइस को लगाना होगा
शराब पीने से पहले ग्राहक बोतल के होलोग्राम की कर सकेंगे जांच
होलोग्राम पर डिवाइस लगाते ही असली नकली का पता चलेगा
ग्रीन लाइट जली तो शराब असली है और रेड जली तो नकली
नकली शराब मिलने पर आबकारी विभाग करेगा दुकान या होटल बार सीज
इसी माह प्रदेश की शराब दुकानों व बार में डिवाइस रखना होगा अनिवार्य
डिवाइस को लेकर आबकारी विभाग भी करेगा रेंडम जांच

 

आबकारी विभाग की माने तो हरियाणा और पंजाब की शराब खपाने की शिकायतों को देखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है ताकि किसी भी शराब दुकान पर डिवाइस से ग्राहक खुद ही जांच कर सकें. क्योंकि कई बार ग्राहकों की शिकायत रहती है कि दुकान से ही नकली शराब बेची जा रही है, ऐसे में शिकायत मिलने ही आबकारी विभाग तुरंत एक्शन भी करेगा.