मुंबई: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस की नई कैबिनेट का विस्तार होगा. रविवार शाम 4 बजे मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा. नागपुर में मंत्रियों का शपथग्रहण समारोह आयोजित होगा. आज महायुति के नेता मंत्रिमंडल विस्तार के लिए राज्यपाल से मिले. भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शपथग्रहण समारोह में आ सकते है. कल महायुति के 33 से 35 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते है.
नई कैबिनेट में बीजेपी के 23 विधायक, शिवसेना (शिंदे) ग्रुप के 13 विधायक, NCP (अजित) ग्रुप से 9 विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. बीजेपी से विधायक चंद्रकांत पाटिल,गिरीश महाजन,सुधीर मुनगंटीवार, चन्द्रशेखर बावनकुले,रवीन्द्र चव्हाण,मंगल प्रभात लोढ़ा,राधाकृष्ण विखे पाटिल, शिवेंद्र राजे भोसले,अतुल बच्चाव,पंकजा मुंडे,माधुरी मिसाल,देवयानी फरांदे, संजय कुटे,आशीष शेलार,गणेश नाइक,अतुल भातखलकर मंत्री पद की शपथ ले सकते है.
शिवसेना (शिंदे) गुट से उदय सामंत,शंभुराज देसाई,दादा भूसे,गुलाबराव पाटिल, संजय शिरसाट,भरत गोगावले,प्रताप सरनाईक,आशीष जायसवाल, राजेश क्षिरसागर,अर्जुन खोतकर मंत्री पद की शपथ ले सकते है. NCP (अजित) गुट की ओर से छगन भुजबल,धनंजय मुंडे,धर्मराव बाबा अत्राम, अदिति तटकरे,संजय बंसोड़,नरहरि ज़िरवाल,दत्ता भरणे,अनिल भाईदास पाटिल, मकरंद आबा पाटिल मंत्री पद की शपथ ले सकते है.