जयपुर: राजस्थान में मौसम में बदलाव से किसान चिंतित है. फरवरी में ही गर्मी के आगमन का अहसास होने लगा. रबी फसलों पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा. बढ़ती गर्मी के कारण ये फसलें समय से पहले पक जाएंगी.
प्रदेश में मौसम में बदलाव से किसान चिंतित
— First India News (@1stIndiaNews) February 13, 2025
फरवरी में ही होने लगा गर्मी के आगमन का अहसास, रबी फसलों पर भी पड़ेगा इसका प्रभाव, बढ़ती गर्मी के कारण ये फसलें समय से पहले पक जाएंगी...#RajasthanWithFirstIndia #WeatherUpdate #Winter pic.twitter.com/IHLMG5v1oW
इससे फसल के दानों को बढ़ने का पर्याप्त समय नहीं मिल पाएगा और इसका असर उत्पादन पर भी पड़ेगा. औसत तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री तक ऊपर दिन का तापमान दर्ज हो रहा है.