राजस्थान में मौसम में बदलाव से किसान चिंतित, फरवरी में ही होने लगा गर्मी के आगमन का अहसास 

राजस्थान में मौसम में बदलाव से किसान चिंतित, फरवरी में ही होने लगा गर्मी के आगमन का अहसास 

जयपुर: राजस्थान में मौसम में बदलाव से किसान चिंतित है. फरवरी में ही गर्मी के आगमन का अहसास होने लगा. रबी फसलों पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा. बढ़ती गर्मी के कारण ये फसलें समय से पहले पक जाएंगी.

इससे फसल के दानों को बढ़ने का पर्याप्त समय नहीं मिल पाएगा और इसका असर उत्पादन पर भी पड़ेगा. औसत तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री तक ऊपर दिन का तापमान दर्ज हो रहा है.