अजमेरः अजमेर-कोटा राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. वैन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. हादसे में एक की मौत हो गई है. जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए है. ग्राम लोहरवाड़ा के पास की ये घटना है.
ऐसे में मामले की सूचना के बाद सराना थाना पुलिस मौके पर पहुंची. और घायलों को 108 की सहायता से नसीराबाद चिकित्सालय पहुंचाया गया.
#Ajmer #नसीराबाद: अजमेर-कोटा राजमार्ग पर भीषण हादसा
— First India News (@1stIndiaNews) February 16, 2025
वैन ने मारी मोटरसाइकिल को टक्कर, हादसे में एक की मौत, दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, ग्राम लोहरवाड़ा के.... #RajasthanWithFirstIndia #AjmerNews @AjmerpoliceR pic.twitter.com/bnbwlGK4F5