वित्त मंत्री दीया कुमारी ने की घोषणाएं, 55 क्विक रिस्पॉन्स व्हीकल आपदा राहत के लिए कराए जाएंगे उपलब्ध

जयपुरः बजट पर वित्त मंत्री दीया कुमारी ने जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने घोषणाएं की. 55 क्विक रिस्पॉन्स व्हीकल आपदा राहत के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे. बीकानेर,भरतपुर,बाड़मेर समेत प्रमुख शहरों में अग्निशमन वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे. झालामंड में STP का निर्माण होगा. राजस्थान में सड़कों का विस्तार होगा. सड़कों के विभिन्न कार्यों के लिए ₹1870 करोड़ से अधिक की राशि खर्च किए जाने की घोषणा की.

पेयजल व्यवस्था दुरुस्त होगी. पेयजल के लिए 330 करोड़ से अधिक के कार्य चरणबद्ध रूप से करवाने की घोषणा की. वर्ष 2025-26 के लिए कृषि बजट में 14.67 प्रतिशत की वृद्धि की गई. एससी-एसटी और टीएसपी फंड्स को बढ़ाकर ₹1750 करोड़ किया गया. हमारी सरकार ने अल्प कार्यकाल में ही 59 हजार से अधिक नियुक्तियां दी. 1 लाख 73 हजार पदों पर भर्तियों की प्रक्रिया जारी है. 

विपक्ष ने राजस्थान को कर्जे में डुबोयाः
इससे पहले दीया कुमारी ने कहा कि बजट का सभी वर्गों ने स्वागत किया है. सबका साथ, सबका विकास के साथ हम आगे बढ़ रहे है. विपक्ष ने प्रदेश को कर्जे में डुबोया, हम तो कर्जा उतारेंगे. उन सभी का आभार जिन्होंने सकारात्मक आलोचना के साथ सुझाव रखे. नेता प्रतिपक्ष की कविता थी लगता है. कि झूठी घोषणाओं की बात आपने की. नेता प्रतिपक्ष ने नगर निकायों और पंचायती राज के आंकड़ों को भी गलत बताया. सामाजिक सुरक्षा पेंशन का जनवरी तक का भुगतान कर दिया. आपके समय 6-6 महीने लंबित रहती थी. नेता प्रतिपक्ष ने सोचा होगा कि बोलने का अवसर मिलेगा या नहीं. राज्यपाल अभिभाषण पर नहीं मिला आज तो मुख्यमंत्री के कारण बोलने को अवसर मिला. 

2000 करोड़ का अतिरिक्त वैट प्राप्त होगाः
आगामी वर्ष रिफाइनरी चालू होने से 2000 करोड़ का अतिरिक्त वैट प्राप्त होगा. जितना काम कांग्रेस ने चुनावी साल में किया था. उससे ज्यादा काम हमने पहले साल में कर दिया. नेता प्रतिपक्ष एक तरफ तो कह रहे थे कि MOU धरातल पर नहीं उतर रहे. दूसरी तरफ जब काम हो रहा है तो सवाल उठा रहे हैं. 
एसेट मोनेटाइजेशन का मतलब सरकारी संपत्ति बेचना नहीं होता. 

150 यूनिट बिजली निःशुल्कः
राज्य की प्रति व्यक्ति आय में 6 हजार रुपए की वृद्धि हुई है. नेता प्रतिपक्ष ने आंकड़ों का मायाजाल बुना. इसलिए मैंने उनके आंकड़े सही किए. भाजपा सरकार वित्तीय अनुशासन का पालन करती है. FRBM एक्ट की सीमा में ही रखा है. घरेलू उपभोक्ताओं को सोलर प्लांट लगाने पर 150 यूनिट बिजली निःशुल्क मिलेगी. SC/ST और TSP फंड की राशि को बढ़ाया. किसान की दशा सुधारने के लिए हम तत्पर है. किसान सम्मान निधि को बढ़ाया गया. गेहूं पर MSP को बढ़ाया गया.