जयपुरः विधानसभा में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट पर रिप्लाई देते हुए कहा कि बजट का सभी वर्गों ने स्वागत किया है. सबका साथ, सबका विकास के साथ हम आगे बढ़ रहे है. विपक्ष ने प्रदेश को कर्जे में डुबोया, हम तो कर्जा उतारेंगे.
उन सभी का आभार जिन्होंने सकारात्मक आलोचना के साथ सुझाव रखे. नेता प्रतिपक्ष की कविता थी लगता है. कि झूठी घोषणाओं की बात आपने की. नेता प्रतिपक्ष ने नगर निकायों और पंचायती राज के आंकड़ों को भी गलत बताया. सामाजिक सुरक्षा पेंशन का जनवरी तक का भुगतान कर दिया. आपके समय 6-6 महीने लंबित रहती थी. नेता प्रतिपक्ष ने सोचा होगा कि बोलने का अवसर मिलेगा या नहीं. राज्यपाल अभिभाषण पर नहीं मिला आज तो मुख्यमंत्री के कारण बोलने को अवसर मिला.
2000 करोड़ का अतिरिक्त वैट प्राप्त होगाः
आगामी वर्ष रिफाइनरी चालू होने से 2000 करोड़ का अतिरिक्त वैट प्राप्त होगा. जितना काम कांग्रेस ने चुनावी साल में किया था. उससे ज्यादा काम हमने पहले साल में कर दिया. नेता प्रतिपक्ष एक तरफ तो कह रहे थे कि MOU धरातल पर नहीं उतर रहे. दूसरी तरफ जब काम हो रहा है तो सवाल उठा रहे हैं.
एसेट मोनेटाइजेशन का मतलब सरकारी संपत्ति बेचना नहीं होता.
150 यूनिट बिजली निःशुल्कः
राज्य की प्रति व्यक्ति आय में 6 हजार रुपए की वृद्धि हुई है. नेता प्रतिपक्ष ने आंकड़ों का मायाजाल बुना. इसलिए मैंने उनके आंकड़े सही किए. भाजपा सरकार वित्तीय अनुशासन का पालन करती है. FRBM एक्ट की सीमा में ही रखा है. घरेलू उपभोक्ताओं को सोलर प्लांट लगाने पर 150 यूनिट बिजली निःशुल्क मिलेगी. SC/ST और TSP फंड की राशि को बढ़ाया. किसान की दशा सुधारने के लिए हम तत्पर है. किसान सम्मान निधि को बढ़ाया गया. गेहूं पर MSP को बढ़ाया गया.