उदयपुर: उदयपुर के गोगुंदा से बड़ी खबर मिल रही है. गोगुंदा उदयपुर हाईवे पर भीषण हादसा हुआ. बरोड़िया चौकी के समीप 4 वाहन आपस में भिड़ गए. हादसे में तीन लोगों को चोटें आई. आगे चल रहे ट्रेलर के अचानक ब्रेकडाउन होने से प्रेशर पाइप फटे.
खड़े ट्रेलर से पीछे से आए टैंकर, ट्रक व घास से भरा मिनी ट्रक एक दूसरे टकराए. सूचना पर बड़गांव थाने से एएसआई मांगीलाल मय जाब्ता मौके पर पहुंचे.
#Udaipur #गोगुंदा उदयपुर हाईवे पर भीषण हादसा
— First India News (@1stIndiaNews) February 5, 2025
बरोड़िया चौकी के समीप 4 वाहन आपस में भिड़े, हादसे में तीन लोगों को आई चोटें, आगे चल रहे ट्रेलर के अचानक ब्रेकडाउन होने से फटे प्रेशर पाइप...#RajasthanWithFirstIndia @UdaipurPolice pic.twitter.com/DUw5b7kx9m
पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. हादसे के बाद गोगुंदा से उदयपुर जाने वाला हाईवे मार्ग बाधित हुआ. पुलिस ने एक तरफा यातायात करवा वाहनों को हटाने के प्रयास शुरू किए.