केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का जोधपुर दौरा, बोले- सिंधु जल संधि निलंबित होने से पाकिस्तान में है बौखलाहट स्वाभाविक

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का जोधपुर दौरा, बोले- सिंधु जल संधि निलंबित होने से पाकिस्तान में है बौखलाहट स्वाभाविक

जोधपुरः केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर दौरे पर है. जहां उन्होंने कहा कि पाक की बौखलाहट बनी रहेगी. सिंधु जल संधि निलंबित करने के सवाल पर शेखावत बोले कि पिछले सभी युद्धों के समय भी हमने सिंधु जल संधि की पवित्रता पर आंच नहीं आने दी थी. लेकिन प्रधानमंत्री का स्पष्ट कहना है कि अब समय आ गया है. 

जब रक्त और पानी, दोनों साथ नहीं बहेंगे. आजादी के 75 साल बाद हमको इस पर भी विचार करने की आवश्यकता है. कि किस दबाव में, क्यों भारत के हितों के साथ, भारत के किसानों के हितों के साथ और भारत के लोगों के हितों के साथ समझौता करते हुए इस संधि को किया गया था. संधि निलंबित होने से पाकिस्तान में बौखलाहट स्वाभाविक है.