जयपुरः गर्मियों के लिए जलदाय विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. पेयजल व्यवस्था के लिए 144 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की गई है. 1200 छोटे-छोटे कार्यों की स्वीकृति जारी की गई है. नलकूप गहरे करना, खराब पम्पसेट, केबल, जीआई पाइप, पेनल स्टार्टर ,वाल्व आदि बदलने के कार्य किए जाएंगे. टैंकर के माध्यम से पेयजल परिवहन किया जाएगा. 82.37 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी कर दी गई है.
हैंडपम्प मरम्मत अभियान चलाया जा रहा है. जलापूर्ति से संबंधित कार्यों के लिए संविदा श्रमिकों की मंजूरी दी गई है. 1 से 30 अप्रेल तक के लिए 2 हजार संविदा श्रमिक की मंजूरी है. 1 मई से 31 जुलाई तक 2 हजार 500 संविदा श्रमिक की अतिरिक्त मंजूरी है.
आपूर्ति की मॉनिटरिंग के लिए 110 नियमित वाहन रहेंगे. 1 से 30 अप्रेल तक के लिए 400 अतिरिक्त वाहनों की व्यवस्था होगी. 1 मई से 31 जुलाई तक 450 किराए के वाहनों के उपयोग की स्वीकृति है.