जयपुर : चांदी के बाद अब सोना भी एक लाख पार पहुंच गया है. जयपुर बाजार में सोने के भाव आज 1 लाख 1 हजार 800 रु. प्रति दस ग्राम पहुंच गए हैं. सोमवार को जयपुर के सोने के भाव 99000 प्रति दस ग्राम थे. एक दिन में सोने के भावों में 2800 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी आयी है.
उधर, चांदी के भावों में आज मामूली गिरावट आयी है. आज चांदी के भाव 98700 रुपए प्रति किलो है. एक दिन में चांदी के भावों में 300 रुपए प्रति किलो की मंदी आयी है. सोमवार को चांदी के भाव 99000 प्रति किलो थे. 22 कैरेट सोने के भाव भी 92200 रु.से बढ़ कर 94800 रुपए प्रति दस ग्राम पहुंच गए हैं.
22 कैरेट सोने के भाव में भी आज 2600 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी आयी है. जयपुर सर्राफा कमेटी ने सोने चांदी के आज के भाव जारी किए हैं. अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में आई तेजी मंदी का असर भारतीय बाजारों में भी देखने को मिला है. सोमवार को सोने के भाव में 93 $ प्रति औंस की तेजी आई थी.
आज भी सोना अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में करीब 50 $ प्रति औंस ऊपर खुला है. वायदा बाजार की कटान के कारण चांदी पर मामूली दबाव है. 5 मई को वायदा बाजार में चांदी की कटान है. भाव बढ़ने के बावजूद बाजार में ग्राहकों की भारी कमी आयी है.