विधानसभा में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे का अभिभाषण, कहा- नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश ने अद्भुत तरक्की की

विधानसभा में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे का अभिभाषण, कहा- नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश ने अद्भुत तरक्की की

जयपुर: राजस्थान की 16वीं विधानसभा के तीसरा सत्र की शुक्रवार सुबह 11 बजे शुरुआत हो गई. पहले दिन राज्यपाल हरिभाऊ बागडे का अभिभाषण हो रहा है. इस दौरान राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि मतदाताओं ने जिन उम्मीदों के साथ आपको सदन भेजा है उन पर खरा उतरना होगा. 

नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश ने अद्भुत तरक्की की है. राष्ट्र प्रथम हमारा प्रथम लक्ष्य है. राज्य सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद की अवधारणा को सार्थक किया है. सदन में युवा विधायकों को देखकर मैं खुद को ऊर्जावान महसूस कर रहा हूं.

राजस्थान में औद्योगिक विकास का भाग्योदय होगा :
हरिभाऊ बागडे ने कहा कि राजस्थान में औद्योगिक विकास का भाग्योदय होगा. युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. निवेश प्रस्तावों को धरा पर लाने के लिए हम संकल्पित हैं. हमारी सरकार वादों पर नहीं काम पर विश्वास करती है. ERCP प्रोजेक्ट महत्वाकांक्षी योजना है जो पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय शुरू हुई. इसे राम जल सेतु के तौर पर धरातल पर क्रियान्वित किया जा रहा हैं. जीवनदायिनी नदियों के जल को पीएम मोदी ने राम जल कलश में प्रवाहित किया गया है.

राजस्थान सरकार मध्यप्रदेश सरकार के प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने पर संकल्पित है:
राज्यपाल ने कहा कि राजस्थान सरकार मध्यप्रदेश सरकार के प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने पर संकल्पित है. मुझे खुशी है कोटा जिले में नवनेरा बांध का काम पूरा हो गया है. यमुना का जल लाने की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं. राजस्थान वो प्रदेश है जहां सदियों से जल संचय की परंपरा रही है. एक-एक बूंद का महत्व यहां के लोग समझते है.

 

पेपर लीक और नकल माफिया पर वर्तमान सरकार ने लगाया अंकुश:
राज्यपाल ने आगे कहा कि पेपर लीक और नकल माफिया पर वर्तमान सरकार ने अंकुश लगाया है. ये सरकार की दक्षता है युवा के भरोसे पर खरा उतरी है. पूर्ववर्ती सरकार के समय पेपर लीक की घटनाएं प्रदेश में हुई. मौजूदा सरकार ने 100 से अधिक FIR करवाई और 260 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. सरकार ने पेपर माफिया के खिलाफ दृढ़ इच्छा शक्ति दिखाई है.