हनुमानगढ़ में ACB की कार्रवाई, बाबा मस्तनाथ बीएड कॉलेज का प्रिंसिपल और बाबू ट्रैप

हनुमानगढ़ में ACB की कार्रवाई, बाबा मस्तनाथ बीएड कॉलेज का प्रिंसिपल और बाबू ट्रैप

हनुमानगढ़ : हनुमानगढ़ में ACB ने कार्रवाई करते हुए बाबा मस्तनाथ बीएड कॉलेज का प्रिंसिपल और बाबू को ट्रैप किया है. प्रिंसिपल रामावतार और बाबू करण को ट्रैप किया गया है.

5 हजार की रिश्वत लेते दोनों को ट्रैप किया है. फॉर्म जमा करने की एवज में घूस मांगी थी. DIG राजेश सिंह के निर्देश पर ASP पवन मीणा ने कार्रवाई की है.