तिरुपति लड्डू विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, याचिकाकर्ता ने की CBI जांच की मांग

तिरुपति लड्डू विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, याचिकाकर्ता ने की CBI जांच की मांग

नई दिल्ली: तिरुपति लड्डू विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. याचिकाकर्ता ने CBI जांच की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में समिति का गठन कर न्यायिक जांच की मांग की है. 

जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ सुनवाई करेगी. याचिकाकर्ता ने हिंदू धार्मिक रीति-रिवाजों का घोर उल्लंघन बताया है. मामले में मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पहले ही SIT गठित कर चुके हैं. इसी बीच CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने रविवार को तिरुपति मंदिर के दर्शन किए.