विधानसभा में उठा हाई टेंशन बिजली लाइन का मुद्दा, जनहित से जुड़े मुद्दे पर ऊर्जा मंत्री ने दिया नियमों का हवाला, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः राजस्थान विधानसभा में आज आबादी क्षेत्र में हाई वोल्टेज की विद्युत लाइनों से जुड़ा मुद्दा छाया रहा. बगरू विधायक कैलाश वर्मा ने यह मुद्दा उठाया, तो विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने भी इसका समर्थन किया और कहा कि सरकार व विभाग इस राज्यव्यापी समस्या पर जनता को राहत दिलाने के लिए नीतिगत फैसला करें. 

आबादी क्षेत्र के ऊपर से हाई टेंशन बिजली लाइन गुजरने के मुद्दे पर आज विधानसभा में सार्थक बहस हुई. भाजपा विधायक कैलाश वर्मा ने बगरू क्षेत्र के यह मुद्दा उठाया और कई उदाहरण देते हुए बताया कि किस तरह जनता परेशान है. ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने इस सवाल पर बार बार नियमों का हवाला देते रहे, तो विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सुझाव दिया कि यह समस्या पूरे प्रदेश की है कच्ची बस्तियां को करोड़ों रुपए का प्रस्ताव भेज देता है वह कहां से पैसा देंगे. जहां कॉलोनी है उससे भी आप कहेंगे कि एक करोड़ या 75 लाख जमा करो तो कौन करेगा. सरकार या विभाग योजना बनाएं ताकि लोगों को लाभ मिल सके.

कैलाश वर्मा ने कहा कि हाल ही में मुहाना और महापुरा में करंट लगने से दो युवकों की मौत हो गई. गोनेर में बड़ा मेला भरता है जहां लाखो श्रद्धालु आते है लेकिन उस क्षेत्र में भी हाई टेंशन लाइन गुजर रही है.