जयपुरः आज से नया हिंदू नववर्ष का आरंभ हो गया है. हिंदू नववर्ष का प्रारंभ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से होता है. इसे महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा, पंजाब में बैसाखी, सिंध में चेटीचंड, दक्षिण भारत में युगादि, उगादि और पुथांडु, आंध्र में उगादिनाम के नाम से जाना जाता है.
वहीं जम्मू-कश्मीर में नवरेह, केरल में विशु, असम में रोंगली बिहू नाम से जाना जाता है. महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा का अर्थ विजय पताका और प्रतिपदा होता है. मराठी समाज गुड़ी बनाकर उसकी पूजा करते हैं. घर के द्वारा पर ऊंचे स्थान पर उसे स्थापित करते है.