डीग: जिले के खोह थाना के गांव हिंगोटा में छप्परपोश में आग लगी है. दीनू मेव निवासी हिंगोटा की दो नवासी वामिका 6 साल व मुस्कान 4 साल की आग से जलकर मौत हो गई है.
चूल्हे से आग लगने के कारण छप्परपोश जलकर राख हुआ. पंचायतनामा की कार्रवाई जारी है. खोह थाना पुलिस दोनों शवों को लेकर डीग पहुंची हैं. खोह थानाधिकारी महेंद्र सिंह ने जानकारी दी है.
दीनू मेव व फरमीना खेतों पर मजदूरी करने गई थी. घटनास्थल पर सीओ मनीषा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. खोह थाना क्षेत्र के गांव हिंगोटा की घटना हैं.