जयपुर : होली के त्यौहार से पहले मिलावटखोरों पर बड़ा एक्शन किया गया है. 490 किलो पिस्ता-बादाम कतरन और 300 किलो मिलावटी पनीर नष्ट किया गया है. खाद्य आयुक्त एच गुईटे के निर्देशन में CMHO प्रथम डॉ रवि शेखावत की टीम ने कार्रवाई की है.
टीमों ने अलग अलग स्थानों पर एक दर्जन से अधिक दुकानों पर छापेमारी की है. दीनानाथ जी की गली स्थित एमएस ट्रेडिंग कंपनी व हरी ट्रेडर्स के यहां से ड्रायफ्रूट के सैंपल लिए गए हैं. टीम ने पुरानी हो चुकी 490 किलो पिस्ता-बादाम कतरन को नष्ट कराया.
मैसर्स विनायक ट्रेडर्स के यहां से खाद्य रंग और लहसुन पाउडर के नमूने लिए. रामगंज स्थित बालाजी मावा पनीर भंडार, जौहरी बाजार स्थित ओल्ड हरियाणा डेयरी, ओल्ड मथुरा पनीर भंडार, स्टैंडर्ड पनीर भंडार, मदीना डेयरी, ऋषि गालव नगर स्थित शर्मा पनीर के यहां से पनीर का नमूना लिया गया. और लगभग 300 किलो मिलावटी पनीर नष्ट कराया गया.
मोतीडूंगरी स्थित काका मिष्ठान भंडार एवं राजा पार्क स्थित परनामी मिष्ठान्न भंडार से भी मिठाई के नमूने लिए गए. ऋषि गालव नगर स्थित आरएम एंड संस एंटरप्राइजेज से नारियल तेल के नमूने लिए गए. इस कार्यवाई में टीम में FSO विनोद कुमार शर्मा, नरेश कुमार चेजारा एवं नरेंद्र शर्मा, विशाल मित्तल व पवन कुमार गुप्ता शामिल रहे.