जयपुरः त्योहारी मौकों पर आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर खुफिया एजेंसियों ने देशभर में अलर्ट घोषित कर रखा है. जिसके चलते अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे राजस्थान में भी पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. पुलिस मुख्यालय की ओर से भी होली के त्योहार पर सुरक्षा — व्यवस्था बढ़ाने के लिए निर्देश जारी किए गए है.
होली के त्यौहार को देखते हुए केंद्र से मिले इनपुट के चलते पुलिस मुख्यालय सतर्क हो गया है. केंद्रीय एजेंसियों से मिले अलर्ट के चलते अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे राजस्थान में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई. है. राजधानी जयपुर में भी पुलिस — प्रशासन की ओर से सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए है. रंगों के त्योहार होली को सौहार्दपूर्ण तरीके के मनाने के साथ ही कानून व्यवस्था की पालना करने की अपील भी की गई है. पुलिस ने शहर की सीमाओं को सील कर सघन जांच शुरू की है. त्योहारी मौके पर एयरपोर्ट ,रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के साथ ही होटल ,गेस्ट हाउस में जांच की जा रही है. तो वहीं सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
सुरक्षा के विशेष इंतजामः
रंगों के त्योहार होली को लेकर राजधानी जयपुर में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए है. होली पर शराब पीकर उत्पात मचाने, पर्यटकों से छेड़छाड़ करने और कानून व्यवस्था बिगाड़ने पर पुलिस सख्ती से निपटेगी. कानून व्यवस्था की पालना कराने के लिए जयपुर में 11 एएसपी , 45 एसीपी, 80 थानाधिकारी और 1500 हैड कांस्टेबल — कांस्टेबल के साथ ही 5 आरएसी की कंपनियां तैनात की गई है. साथ ही पुलिस के आलाधिकारी मॉनिटरिंग के लिए लगातार गश्त कर रहे है. त्योहारी मौके पर कानून व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस शहर में लगे तमाम सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरों के जरिए भी अभय कमांड सेंटर के जरिए निगरानी रख रही है. त्योहारी मौके पर गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपटेगी.
होली पर प्रदेशभर में सुरक्षा के माकूल इंतजाम किए गए है. पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देशों के बाद पुलिस अधिकारी भी पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद नजर आ रहे है. होली के साथ शहर में जुमे की नमाज होने के चलते पुलिस खास सतर्कता बरत रही है.