होली पर हुड़दंग तो खैर नहीं ! होली के त्यौहार पर पुलिस की राजधानी जयपुर में चाक चौबंद व्यवस्था

होली पर हुड़दंग तो खैर नहीं ! होली के त्यौहार पर पुलिस की राजधानी जयपुर में चाक चौबंद व्यवस्था

जयपुर: होली पर हुड़दंग तो खैर नहीं है. होली के त्यौहार पर पुलिस की राजधानी जयपुर में चाक चौबंद व्यवस्था है. जयपुर में धुलंडी पर बड़ी संख्या में पुलिस जवान तैनात रहेंगे. 

शहर के तमाम थानाधिकारियों को फील्ड में रहने के आदेश है. शराब पीकर वाहन चलाने वालों की गिरफ्तारी और वाहन जप्त होगी. बाजारों में सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. अभय कमांड सेंटर से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी. 

 

शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ मामले दर्ज होंगे. पुलिस ने आमजन से शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील करते हुए कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने की गलती बिल्कुल भी न करें. इससे आप अपना और अपने परिवार का बड़ा नुकसान कर सकते हैं.