जयपुर: भांकरोटा में अग्निकांड से जुड़ी खबर मिल रही है. अग्निकांड में मददगार बनकर आए वॉरियर्स का सम्मान किया गया. DGP यूआर साहू ने वॉरियर्स का सम्मान किया.
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ, एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप, एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर डॉ.रामेश्वर सिंह, एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक योगेश दाधीच सहित आलाधिकारी मौजूद रहे.
#Jaipur: भांकरोटा में अग्निकांड से जुड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) January 30, 2025
अग्निकांड में मददगार बनकर आए वॉरियर्स का सम्मान, DGP यूआर साहू कर रहे वॉरियर्स का सम्मान, पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ...#RajasthanWithFirstIndia #BhankrotaAccident @jaipur_police @PoliceRajasthan @satyatv99_news pic.twitter.com/CUlhLJpbVo
वॉरियर्स को चिन्हित करने के लिए SIT गठित की गई थी. अजमेर हाईवे पर हुए हादसे में जिंदा जलने से कई लोगों की मौत हुई थी. वॉरियर्स ने अपनी जान पर खेलकर कई लोगों को बचाया था.