जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, रोड़ी से भरा ट्रक पलटा, हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत, मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा 

जयपुर: जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. दिल्ली नेशनल हाईवे पर रोड़ी से भरा ट्रक पलट गया. क्रेन की सहायता से ट्रक को सीधा किया गया. रोड़ी के नीचे दबने से एक युवक की दर्दनाक मौत हुई.  मृतक बाबूलाल सैनी पटेला की ढाणी पीली की तलाई का निवासी था.

मौके पर आक्रोशित लोगों ने दिल्ली रोड को जाम किया. रोड़ी के नीचे और भी लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल मौके पर आमेर थाना पुलिस सहित अन्य प्रशासन मौजूद है. मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हुई. आमेर थाना क्षेत्र के नई माता मंदिर के पास हादसा हुआ.