चित्तौड़गढ़ {पीके अग्रवाल}: चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा दौरे पर पहुंचे संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने शिक्षा, रोजगार और ऊर्जा आत्मनिर्भरता को लेकर कई अहम घोषणाएं की हैं. संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कोचिंग सेंटरों को नियमित करने के लिए सख्त नियमों की जानकारी दी और युवाओं के लिए कौशल विकास नीति के तहत रोजगार बढ़ाने की बात कही. वहीं, ऊर्जा क्षेत्र में राजस्थान को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य भी सरकार ने तय किया है.
चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा पहुंचे संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल का भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. पंचायत समिति परिसर में विधायक श्रीचंद कृपलानी और सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका माल्यार्पण कर अभिनंदन किया. इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने सरकार द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों को जनता के सामने रखा.
कौशल विकास नीति को मंजूरीः
संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि सरकार युवाओं को केवल नौकरी तलाशने वाला नहीं, बल्कि रोजगार देने वाला बनाना चाहती है. इसके लिए कौशल विकास नीति को मंजूरी दी गई है, जिसके तहत विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे. सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश का हर युवा आत्मनिर्भर बने और अपने दम पर रोजगार के नए अवसर पैदा करे.
सरकार बड़े पैमाने पर भूमि आवंटन कर रहीः
इसके अलावा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई. संसदीय कार्य मंत्री जोगा राम पटेल कहा कि 2027 तक राजस्थान सौर ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने जा रहा है. इस दिशा में सरकार बड़े पैमाने पर भूमि आवंटन कर रही है ताकि निवेशकों को आसानी से प्रोजेक्ट स्थापित करने में मदद मिल सके.