सिरोही में भीषण सड़क हादसा, कार व बाइक के बीच जबरदस्त भिड़ंत, तीन लोगों की मौत

सिरोही में भीषण सड़क हादसा, कार व बाइक के बीच जबरदस्त भिड़ंत, तीन लोगों की मौत

सिरोहीः सिरोही के आबूरोड में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां अम्बाजी मार्ग पर कार व बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. सियावा व सुरुपगला के बीच नाकतोडा ढाल के पास ये हादसा हुआ. हादसे में बाइक सवार वासा निवासी एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. 

जबकि एक महिला व एक युवक को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया. लेकिन गंभीर रूप से घायल दोनों ने रास्ते में ही दम तोड़ा दिया. रीको पुलिस ने शव को आबूरोड मोर्चरी में रखवाया है. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.