भीलवाड़ा: भीलवाड़ा जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की निर्दयता से हत्या कर दी. घटना गंगापुर के रीको एरिया में रविवार देर रात हुई. मृतका का नाम रेखा बैरवा है. पुलिस ने आरोपी को पकड़कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
रेखा बैरवा और उसके पति के बीच विवाद आए दिन चलता था. मुख्य वजह थी पति की शराब पीने की आदत. रविवार रात आरोपी ने नशे में धुत होकर रेखा के साथ बहस की, जो जल्द ही हिंसक हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि पति ने आवेश में आकर पत्नी की हत्या कर दी. रेखा की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही गंगापुर थाना प्रभारी लीलाधर मालवीय के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची. पीहर पक्ष की शिकायत पर आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.