नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज का आज अंतिम मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा. दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं, और अब इस मुकाबले के परिणाम से तय होगा कि कौन सी टीम टेबल टॉपर के रूप में ग्रुप स्टेज खत्म करेगी.
आज की जीत से टॉप पर रहने वाली टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी, जबकि हारने वाली टीम का सामना साउथ अफ्रीका से होगा.
यह दोनों टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला है. इससे पहले, 2000 में न्यूजीलैंड ने भारत को फाइनल में हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था.