जयपुर: बॉलीवुड के सबसे बड़े उत्सवों में से एक, आईफा अवॉर्ड्स का आगाज आज गुलाबी नगर में हुआ. इस बार जयपुर में आईफा अवॉर्ड्स के 25 वर्षों का जश्न मनाया जा रहा है, और गुलाबी नगरी पूरी तरह से आईफा के रंग में रंग चुका है. फिल्मी सितारों का जमावड़ा लग चुका है, और अब भी सितारों का जयपुर पहुंचना जारी है. यह भव्य आयोजन सीतापुरा स्थित जेईसीसी में हो रहा है. शाहरुख खान शुक्रवार को जयपुर पहुंच चुके थे, और आज सुबह होटल से उन्होंने अपने फैंस को गुड मॉर्निंग कहा. इसके अलावा करीना कपूर, माधुरी दीक्षित, कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर, करण जौहर, सिंगर श्रेया घोषाल, सचिन-जिगर, करिश्मा तन्ना, निमरत कौर समेत कई फिल्मी सितारे जयपुर में मौजूद हैं.
थीम ‘सिल्वर इज़ द न्यू गोल्ड’:
इस साल आईफा 2025 की थीम ‘सिल्वर इज़ द न्यू गोल्ड’ रखी गई है, जो इस अवॉर्ड शो के 25 वर्षों के शानदार सफर को समर्पित है. यह आयोजन बॉलीवुड सितारों, म्यूजिक परफॉर्मेंस और अवॉर्ड नाइट्स से भरपूर होगा. इस अवसर पर फैंस और सिनेप्रेमियों के लिए ये एक बेहद खास मौका है, क्योंकि अगले दो दिनों तक जयपुर में बॉलीवुड का जलवा देखने को मिलेगा.
सोभा रियल्टी आईफा डिजिटल अवार्ड्स:
आईफा 2025 का आगाज सोभा रियल्टी आईफा डिजिटल अवार्ड्स से होगा, जो नेक्सा द्वारा सह-प्रस्तुत किया जाएगा. इस अवार्ड शो में OTT और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की सफलताओं का जश्न मनाया जाएगा. इसके बाद, 9 मार्च को आईफा अवार्ड्स का ग्रैंड फिनाले होगा, जिसमें सिनेमा जगत के उत्कृष्ट योगदान के लिए कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा.
एक झलक पाने के लिए फैंस की भारी भीड़:
जयपुर एयरपोर्ट पर फिल्मी सितारों की एक झलक पाने के लिए फैंस की भारी भीड़ नजर आ रही है. खासकर शाहरुख खान के फैंस एयरपोर्ट पर सुबह से ही जुटे हुए थे. शाहरुख खान हयात रीजेंसी के प्रेसिडेंशियल सुइट में तीन दिन रहेंगे और 9 मार्च को आईफा अवार्ड्स में अपनी परफॉर्मेंस देंगे.
एक बेहतरीन और यादगार बॉलीवुड उत्सव:
आईफा अवार्ड्स में 100 से ज्यादा VIP सेलिब्रिटी शामिल होंगे, जिनमें रेखा, करीना कपूर, करण जौहर, कार्तिक आर्यन और कई अन्य सितारे शामिल हैं. जयपुर एयरपोर्ट पर 6 मार्च से ही सेलिब्रिटी गेस्ट का पहुंचना शुरू हो चुका था, जो 9 मार्च तक जारी रहेगा. आईफा 2025 का यह आयोजन एक बेहतरीन और यादगार बॉलीवुड उत्सव साबित होने जा रहा है.