जयपुर : देश में दूसरी बार और राजस्थान में पहली बार IIFA AWARDS का आयोजन होने जा रहा है. यह आयोजन 8 और 9 मार्च को JECC सीतापुरा में होगा. राजधानी जयपुर में 2 दिन बॉलीवुड सेलेब्रटीज़ का जमावड़ा रहेगा.
#Jaipur: देश में दूसरी बार और राजस्थान में पहली बार IIFA AWARDS
— First India News (@1stIndiaNews) February 10, 2025
8 व 9 मार्च को JECC सीतापुरा में होगा आयोजन, राजधानी में 2 दिन रहेगा बॉलीवुड सेलेब्रटीज़ का जमावड़ा, शाहरुख खान...#RajasthanWithFirstIndia #IIFAAwards #JECC #ShahRukhKhan @my_rajasthan @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/0pm5yybkoO
शाहरुख खान, करीना कपूर, शाहिद कपूर, माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही, कार्तिक आर्यन परफॉर्म करेंगे. VVIP टिकट्स की कीमत करीब 8 लाख रुपए तक है. 4000 से लेकर डेढ़ लाख तक अन्य टिकट की कीमत है. डिस्ट्रिक्ट ऐप के जरिए टिकट खरीदे जा सकेंगे.