VIDEO: राजस्थान पर्यटन में आईफा की एंट्री, अगले साल होगा 3 दिन का मेगा अवार्ड शो, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर : राजस्थान पर्यटन के मुकुट में यूं तो सैकड़ो हीरे- मोती हैं लेकिन जो हीरा अब जड़ने जा रहा है वह कोहिनूर से कम नहीं. जी हां. विदेशी चमक दमक और मुंबई की माया नगरी से बाहर जयपुर दुनिया का 18 वां और देश का ऐसा दूसरा शहर बनने जा रहा है जहां इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड फंक्शन 'आईफा' का आयोजन होगा. उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी की मौजूदगी में ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल पर आईफा और राजस्थान पर्यटन के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए. 

- अगले वर्ष जयपुर में होगा आईफा का सिल्वर जुबली अवॉर्ड फंक्शन 
- होली से पहले 7, 8 और 9 मार्च को जेईसीसी में होगा  भव्य आयोजन
- बॉलीवुड के टॉप अभिनेता और अभिनेत्री सहित 500 से ज्यादा सितारे होंगे शामिल
- जयपुर के सिल्वर जुबली फंक्शन से ही आईफा डिजिटल अवार्ड भी करेगा शुरू
- राजस्थान में पिछले वर्ष आए थे 18 करोड़ से अधिक पर्यटक
- इस वर्ष पहले 8 महीने में 13 करोड़ से ज्यादा पर्यटकों की हुई है आवक
- आईफा और राइजिंग राजस्थान के बाद अगले वर्ष 30 करोड़ पर्यटकों की आवक की उम्मीद
- प्रदेश में फिल्म टूरिज्म बढ़ेगा, रोजगार के नए अवसर होंगे पैदा, ट्रैवल ट्रेड को मिलेगा बूस्ट
- राइजिंग राजस्थान और आईफा से टूरिज्म सेक्टर में बड़े इन्वेस्टमेंट की भी उम्मीद

वर्ष 2000 में अंतरराष्ट्रीय भारतीय फ़िल्म अकादमी पुरस्कार यानी आईफा की शुरुआत हुई थी. संजय दत्त बेस्ट एक्टर का अवार्ड पाने वाले पहले अभिनेता थे तो ऐश्वर्या राय बच्चन बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड लेने वाली पहली अभिनेत्री थी. आईफा को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा अवार्ड माना जाता है. रितिक रोशन को पांच बार बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है जबकि शाहरुख खान चार बार इस अवार्ड को जीता है. जयपुर में जन्मे दिवंगत इरफान खान को भी बेस्ट एक्टर का आईफा अवार्ड मिल चुका है. यही नहीं उन्होंने सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का भी आईफा अवार्ड जीता है. पिछले करीब 6 महीने से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई इवेंट्स का ताना-बाना बन गया इन्हीं में से एक आईफा अवार्ड भी है. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के नामचीन अभिनेता, निर्माता, निर्देशक और आईफा के कर्ताधर्ताओं के साथ कई बार बातचीत की. इसके बाद यह तय हुआ कि आईफा अपना सिल्वर जुबली अवॉर्ड फंक्शन 7, 8 और 9 मार्च को जयपुर में आयोजित करेगा. 

बकायदा के लिए राज्य सरकार ने 60 करोड रुपए की वित्तीय मंजूरी भी पिछले दिनों जारी कर दी थी. आज उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की मौजूदगी में आईफा के वाइस प्रेसिडेंट सुरेश अय्यर और राजस्थान पर्यटन के आयुक्त वीपी सिंह ने आइफा अवार्ड 2025 के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए. इस दौरान पर्यटन सचिव रवि जैन, पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक राकेश शर्मा, आईफा के राजेश जोशी सहित पर्यटन और पुरातत्व विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे. उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समेत और आईफा अवार्ड समारोह राजस्थान पर्यटन के लिए मिल का पत्थर साबित होंगे.

- एक्टिंग लीजेंड इरफान खान को ट्रिब्यूट होगा 'आईफा' का 'जयपुरी' आयोजन
- जयपुर में जन्मे इरफान खान ने एक्टिंग की दुनिया में बनाया था अपना एक अलग मुकाम
- फ़िल्म 'हिंदी मीडियम' के लिए वर्ष 2018 में इरफान खान को आईफा श्रेष्ठ एक्टर का मिला था अवार्ड
- वर्ष 2008 में 'लाइफ इन ए मेट्रो' फिल्म के लिए मिला था सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का अवार्ड
- वर्ष 2011 में अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला था आईफा अवार्ड
- वर्ष 2022 में भी 'अंग्रेजी मीडियम' फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के तौर पर हुए थे नॉमिनेट
- अभी तक सर्वाधिक पांच बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का आईफा अवार्ड मिला है रितिक रोशन को
- शाहरुख खान को चार बार और शाहिद कपूर ने तीन बार जीता है सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का आईफा अवार्ड

दरअसल इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड फंक्शन के तौर पर आईफा की पहचान है. इसमें मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन से लेकर बादशाह खान यानी शाहरुख खान, सलमान खान, रितिक रोशन, शाहिद कपूर, तमाम बड़ी अभिनेत्रियां जिसमें माधुरी दीक्षित से लेकर आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, तब्बू, विद्या बालन, दीपिका पादुकोण सभी इस अवॉर्ड फंक्शन में शामिल होते हैं. प्रख्यात निर्माता, निर्देशक, गीतकार, संगीतकार, एक्शन डायरेक्टर और कोरियोग्राफर इस अवॉर्ड फंक्शन में आते हैं. जयपुर में जब अगले वर्ष मार्च में यह फंक्शन होगा तो पूरी दुनिया में बॉलीवुड स्टार्स के चाहतों की नजर जयपुर पर होगी. उनमें से सैकड़ो की तादाद में लोग इस फंक्शन में शामिल होने आएंगे. राजस्थान पर्यटन की जो मार्केटिंग इस अवॉर्ड फंक्शन से होगी वैसी आज तक नहीं हुई होगी क्योंकि बॉलीवुड सितारों की फैन फॉलोइंग करोड़ों में है. माना यह जा रहा है कि राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट और आईफा अवार्ड के बाद प्रदेश में पर्यटन की दिशा और दशा तेजी से बदलेगी और राजस्थान पर्यटन देश दुनिया में सिरमौर साबित होगा.

राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट और आईफा अवार्ड का बैक टू बैक आयोजन राजस्थान पर्यटन को ही नहीं बल्कि राजस्थान में निवेश को भी एक नई दिशा देगा. राइजिंग राजस्थान समिट में देश दुनिया के निवेशकों का राजस्थान की संस्कृति और यहां के स्थापत्य से साक्षात करना और उसके ठीक बाद करोड़ों की फैन फॉलोइंग वाले बॉलीवुड सितारों का जमघट निश्चित तौर पर ट्रैवल ट्रेड के लिए अमृत की तरह होगा जो राजस्थान पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा.