भारत की ओलंपिक 2036 के लिए जबरदस्त दावेदारी, इनडोर स्टेडियम में 15,000 लोगों के बैठने की क्षमता

भारत की ओलंपिक 2036 के लिए जबरदस्त दावेदारी, इनडोर स्टेडियम में 15,000 लोगों के बैठने की क्षमता

नई दिल्लीः भारत की ओलंपिक 2036 के लिए जबरदस्त दावेदारी है. खेल की दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन गुजरात में करने की दावेदारी है. साबरमती के तट पर 650 एकड़ में वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बनाया गया है. 4000 करोड़ रु. की लागत से वल्लभभाई स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निर्माण हुआ है. जिसमें बास्केटबॉल, बैडमिंटन, कुश्ती, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग का इंडोर एरीना है. इनडोर स्टेडियम में 15,000 लोगों के बैठने की क्षमता है. 

साइक्लिंग वेलोड्रोम, इनडोर वॉलीबाल के लिए 10,000 सीट का स्टेडियम है. तैराकी, गोताखोरी, सिंक्रोनाइज्ड स्विमिंग, वाटरपोलो का अलग परिसर है. ट्रैक एंड फील्ड/फुटबॉल स्टेडियम, मल्टीपरपज ग्राउंड, फील्ड हॉकी स्टेडियम है. स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का काम 2028 तक पूरा करने का लक्ष्य है.