हमारे एयर डिफेंस सिस्टम को भेदना नामुमकिन, नुकसान के लिए पाकिस्तानी सेना खुद जिम्मेदार... बोले डीजी एयर ऑपरेशन

हमारे एयर डिफेंस सिस्टम को भेदना नामुमकिन, नुकसान के लिए पाकिस्तानी सेना खुद जिम्मेदार... बोले डीजी एयर ऑपरेशन

नई दिल्ली : तीनों सेनाओं के DG ने ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस ब्रीफिंग की DG मिलिट्री ऑपरेशंस राजीव घई, DG एयर ऑपरेशंस एके भारती, DG नेवी ऑपरेशंस एएन प्रमोद और मेजर जनरल एसएस शारदा भी मौजूद रहे. इस दौरान  ए.के. भारती ने कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है. पाकिस्तानी सेना ने आतंकवाद का साथ दिया. 

पाक सेना ने इसे अपनी लड़ाई बनाया. हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकियों के खिलाफ थी. इसलिए हमने जवाब देने का फैसला किया. नुकसान के लिए पाकिस्तानी सेना खुद जिम्मेदार है. हमारी युद्ध-सिद्ध प्रणालियां समय की कसौटी पर खरी उतरी हैं और उनका डटकर मुकाबला करती हैं. एक और मुख्य बात हमारी स्वदेशी वायु रक्षा प्रणाली, आकाश प्रणाली का शानदार प्रदर्शन रहा है. 

शक्तिशाली AD वातावरण को तैयार करना और उसे क्रियान्वित करना केवल पिछले दशक में भारत सरकार से मिले बजटीय और नीतिगत समर्थन के कारण ही संभव हो पाया है. पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए गए ड्रोन और मानव रहित लड़ाकू हवाई वाहनों की कई कोशिशों को भी स्वदेशी रूप से विकसित सॉफ्ट और हार्ड किल काउंटर-यूएएस प्रणालियों और अच्छी तरह से प्रशिक्षित भारतीय वायु रक्षा कर्मियों द्वारा विफल कर दिया गया.

हमारे एयर डिफेंस सिस्टम को भेदना नामुमकिन है. पाकिस्तान द्वारा भेजे ड्रोन को हमने नष्ट किया.पिछले दशक में भारतीय सेना का काफी आधुनिकीकरण हुआ है. पाकिस्तान की PL-15 मिसाइल मार गिराई गई. चीन में निर्मित मिसाइलों को मार गिराया. पाकिस्तान के एक-एक ड्रोन को मार गिराया. नूर खान एयरबेस को हमने तबाह कर दिया. पिछले कुछ सालों में आतंकी गतिविधियों में बदलाव हुआ है. 

9 और 10 मई को पाकिस्तान के हमले नाकाम हुए. पाकिस्तान के पापों का घड़ा भर चुका है. हमने सरहद पार किए बिना हमले किए. हमारे सैन्य ठिकानों पर हमला नामुमकिन है. मासूमों पर भी आतंकी हमले किए गए. पाकिस्तान के एयरफील्ड की दुर्दशा हुई. भारत के पास एयर डिफेंस का मजबूत ग्रिड है.140 करोड़ भारतीय सेना के साथ खड़े हैं. हमें पता था पाकिस्तानी सेना हमला करेगी.