नई दिल्ली: थिम्पू में भारत और भूटान की छठी JGC मीटिंग हुई. भारत और भूटान ने सीमा शुल्क सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा हुई. व्यापार सुविधा बढ़ाने, सुरक्षित-कुशल सीमा प्रबंधन करने पर चर्चा हुई.
व्यापार और पारगमन बढ़ाने के लिए कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई. पारगमन प्रक्रियाओं के स्वचालन और डिजिटलीकरण पर चर्चा हुई. CBM, CMAA, ECTS कार्गो की आवाजाही पर चर्चा हुई.
सीमा शुल्क डेटा के आगमन से पहले आदान-प्रदान पर चर्चा हुई. CBIC के विशेष सचिव-सदस्य सुरजीत भुजबल ने शिरकत की. भूटान के राजस्व-सीमा शुल्क DG सोनम जामत्सो ने शिरकत की.