नई दिल्लीः भारत की ब्रह्मोस मिसाइल की दुनिया फैन है. सूत्रों के मुताबिक 4 और देशों ने ब्रह्मोस खरीदने में रूचि दिखाई है. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. फिलीपींस को ब्रह्मोस मिसाइल की डिलीवरी भारत ने शुरू की है.
सूत्रों के मुताबिक UAE, सऊदी अरब, मिस्त्र और वियतनाम ने रूचि दिखाई है. वहीं इंडोनेशिया से डील पर चर्चाओं का दौर जारी है. ब्रह्मोस मिसाइल का एयर वर्जन 400 से 500 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है. लैंड और सी वर्जन की मिसाइलों की रेंज 800 से 900 किलोमीटर है. भारत अब इसकी रेंज बढ़ाकर 1500 किलोमीटर करने की दिशा में काम कर रहा है.
भारत की ब्रह्मोस मिसाइल की फैन दुनिया...
— First India News (@1stIndiaNews) February 13, 2025
सूत्रों के मुताबिक 4 और देशों ने दिखाई ब्रह्मोस खरीदने में रूचि, हालांकि अभी तक नहीं हुई इसकी आधिकारिक पुष्टि...#FirstIndiaNews #BrahmosMissile #Philippines #SaudiArabia #Indonesia pic.twitter.com/rWMvHj1Xpy