नई दिल्ली: आज भारत का 'चैंपियंस ट्रॉफी जीतो' मिशन का आगाज होगा. भारतीय टीम बांग्लादेश के साथ दुबई में आगाज करेगी. भारत ने 2-2 बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. ऐसे में फैंस को रोहित-कोहली की जोड़ी से इस बार भी उम्मीदें हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत के बाद भारत के हौसले बुलंद हैं. शुभमन, श्रेयस, हार्दिक, राहुल, शमी, जडेजा से करिश्मे की उम्मीद है. हालांकि उलटफेर करने में सक्षम बांग्लादेश को भारत हल्के में नहीं लेना चाहता. हाईब्रिड मॉडल के तहत भारत अपने मुकाबले खेल UAE में रहा है.
भारत का 'चैंपियंस ट्रॉफी जीतो' मिशन का आगाज आज
— First India News (@1stIndiaNews) February 20, 2025
बांग्लादेश के साथ दुबई में आगाज करेगी भारतीय टीम, भारत ने 2-2 बार चैंपियंस ट्रॉफी पर जमाया है कब्जा, ऐसे में फैंस को रोहित-कोहली की जोड़ी से इस बार भी उम्मीदें...#ChampionsTrophy2025 #IndiaVsBangladesh pic.twitter.com/T5UAZdXhd0