नई दिल्लीः भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने दूसरे टी-20 मैच में 86 रन से जीत हासिल की. जहां टीम के हीरो नितीश रेड्डी और रिंकू सिंह रहे. इसके जीत के साथ ही टीम ने 2-0 से सीरीज को अपने नाम कर लिया है. मुकाबले में पहले खेलते हुए भारत ने 221 रन बनाए थे. जिसका पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. और 135 रन ही बना सकी.
मुकाबले में भारत ने पारी का आगाज किया. टीम की ओर से सैमसन और अभिषेक ओपन करने उतरे. सैमसन ने 10 और अभिषेक ने 15 रन बनाए. इसके बाद मैदान पर एंट्री नितीश की हुई. खिलाडी ने आते ही बांग्लादेशी गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए. नितीश ने टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाते हुए 34 गेंद में 74 रन बनाए. जिसमें 4 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. वहीं दूसरे छोर से साथ दे रहे रिंकू सिंह भी कही पीछे नहीं दिखाई दिए. और 29 गेंद में तूफानी अर्धशतक जड़ डाला. खिलाड़ी ने 53 रन बनाए. जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. इसके बाद हार्दिक पांड्या भी अच्छी लय और आत्मविश्वास में नजर आए. खिलाड़ी ने 2 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 32 रन जड़ दिए. वहीं रियान पराग ने भी 15 रन की विस्फोटक पारी खेली.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम शुरुआत से ही डगमगाती नजर आई. और 20 रन पर पहला विकेट खो बैठी. और परवेज़ हुसैन 16 पर चलते बने. लिट्टन दास 14 रन बना सकें. टीम के लिए महमूदुल्लाह ने सर्वाधिक रन बनाते हुए 41 रन लगाए लेकिन वो टीम के लिए ज्यादा कुछ काम नहीं आ सके. मेहदी हसन ने 16 रन लगाए. जवाब में नितीश और चक्रवर्ती ने 2-2 सफलता अपने नाम की.