मदद का मरहम...म्यांमार में भारत का ऑपरेशन ब्रह्मा, भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए 10 सदस्यीय दल पहुंचा म्यांमार

मदद का मरहम...म्यांमार में भारत का ऑपरेशन ब्रह्मा, भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए 10 सदस्यीय दल पहुंचा म्यांमार

नई दिल्ली : म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप से पीडित लोगों के लिए भारत ने ऑपरेशन ब्रह्मा चलाया है. भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए 10 सदस्यीय दल म्यांमार पहुंचा है. म्यांमार में भूकंप से अब तक 1700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 

अभी भी युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है. 'ऑपरेशन ब्रह्मा' के तहत आवश्यक सहायता मुहैया कराई जा रही है. मुख्यालय एकीकृत रक्षा स्टाफ भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना, NDRF के साथ मिलकर मानवीय सहायता, आपदा राहत आगे बढ़ा रहा है. कपड़े, भोजन, दवाइयां और आपातकालीन सेवा उपलब्ध कराई जा रही है.

 

वहीं भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ऑपरेशन ब्रह्मा को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि ऑपरेशन ब्रह्मा जारी है. 30 टन आपदा राहत और चिकित्सा आपूर्ति के साथ यांगून (म्यांमार) के लिए भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस करमुक और एलसीयू 52 रवाना हो गए हैं.