नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप नहीं खेलेगी. जानकार सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है. BCCI ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) को सूचित किया है. सितंबर में एशिया कप का आयोजन होगा, जिसको लेकर BCCI के पास मेजबानी के अधिकार है.
वर्तमान में पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी ACC का नेतृत्व कर रहे है. जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष भी है. ऐसे में BCCI का यह मूव पाक को अलग-थलग करने की कोशिश का हिस्सा हो सकता है. ऐसे में BCCI के रुख के बाद एशिया कप पर संकट के बादल छा गए है.
8 बार की चैंपियनः
क्योंकि 8 बार की चैंपियन भारतीय टीम के बिना एशिया कप का आयोजन संभव नहीं है. भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान समेत 8 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेती है. लेकिन इस बार भारत का टूर्नामेंट में शामिल होना तय नहीं माना जा रहा है. इसको लेकर BCCI ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) को सूचित किया है.
बता दें कि 2023 में हाईब्रिड मॉडल पर ये टूर्नामेंट खेला गया था एशिया कप 2023 में एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई थी. जिसके चलते भारतीय टीम ने पाकिस्तान में जाकर खेलने से मना कर दिया था, ऐसे में टूर्नामेंट को हाईब्रिड मॉडल पर खेला गया था.