भारत और इंग्लैंड पहला टी-20 आज, दोनों टीमें 13 साल बाद इस मैदान पर होगी आमने सामने, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत और इंग्लैंड पहला टी-20 आज, दोनों टीमें 13 साल बाद इस मैदान पर होगी आमने सामने, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन

नई दिल्लीः भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का आज से आगाज होने जा रहा है. सीरीज का पहला मैच आज कोलकाता के ईडन गार्डन पर खेला जाएगा. जहां दोनों टीमें आमने सामने होगी. दोनों टीमें 13 साल बाद कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भिड़ेंगी. 

आखिरी बार यहां दोनों टीमों का मुकाबला साल 2011 में हुआ था. ऐसे में दोनों टीमें 13 साल बाद कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में उतरेंगी. वहीं खास बात ये है कि मोहम्मद शमी की 14 महीने बाद टीम में वापसी होगी. 

पिच रिपोर्टः
वहीं अगर पिच रिपोर्ट की बात की जाए तो यहां का पिच बैटिंग के लिए मददगार माना जाता है. जहां बल्लेबाजी के दौरान रनों की बरसात देखने को मिल सकती है. जबकि ओस का असर भी मैदान पर देखने को मिलेगा. ऐसे में यहां टोस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करना चाहेगी. 

भारत की पॉसिबल प्लेइंग इलेववः
सूर्यकुमार यादव (कप्तान),अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी 

इंग्लैंड की पॉसिबल प्लेइंग इलेवनः
जोस बटलर (कप्तान), बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेट कीपर), हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, जैमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड