IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच, इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन

IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच, इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन

नई दिल्लीः चैपियंस ट्रॉफी में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जाना है. यह भिड़ंत दुबई क्रिकेट स्टेडियम में होगी. जहां दोनों ही टीमों के बीच टक्कर जीत को लेकर होगी. और पोजिशन पर कब्जे की ओर नजर होगी. ये इसलिए भी क्योंकि दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है. यही कारण है कि इस मैच में जीत हासिल कर टीमें आत्मविश्वास जुटाने की कोशिश में होगी. 

हालांकि मैच को लेकर दोनों टीमों पर दबाव कम होगा. इसलिए मोहम्मद शमी या हर्षित राणा में से किसी एक गेंदबाज को आराम देकर अर्शदीप को टीम में शामिल किया जा सकता है. इससे पहले टीम इंडिया भारत ने अभी तक टूर्नामेंट में दो मैच खेले है. जिसमें से भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल की. टीम ने दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की. और पाक टीम को 6 विकेट से मात दी. इसके साथ ही टीम ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. 

पिच की चालः
वहीं अगर पिच रिपोर्ट की बात करें तो अब तक ये पिच बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी के लिए बढ़िया साबित हुई है. ऐसे में कहा जा सकता है कि यहां बल्लेबाजी और स्पिन गेंद को मदद मिलेगी. अब तक भारत ने यहां दोनों मैच चेज करते हुए जीते हैं. 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवनः
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती 

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवनः
विल यंग, ​​डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, टॉम लाथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विल ओरौर्के