IND vs NZ: जो जीता वो चैंपियन ! भारत और न्यूजीलैंड के बीच खिताबी मुकाबला, टीम इंडिया के पास हिसाब बराबर करने का मौका

IND vs NZ: जो जीता वो चैंपियन ! भारत और न्यूजीलैंड के बीच खिताबी मुकाबला, टीम इंडिया के पास हिसाब बराबर करने का मौका

नई दिल्लीः चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. दोपहर 2.30 बजे दुबई के स्टेडियम में फाइनल मैच खेला जाएगा. जहां दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. एक ओर जहां भारत न्यूजीलैंड से बदला पूरा कर इतिहास रचने के इरादे से मैदान पर उतरेगा तो वहीं दूसरी ओर कीवी टीम एक बार फिर भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में शिकस्त देकर सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी. 

भारत की ओर से विराट कोहली के बल्ले ने अब तक आग उगली है. वहीं मोहम्मद शमी भारत के सफल गेंदबाज रहे हैं. भारत की स्पिन गेंदबाजी जलवा दिखा रही है. 1 नम्बर से 7 नम्बर तक भारत का बैटिंग ऑर्डर शानदार है जिसमें हार्दिक अक्षर बैट और गेंद से अपना काम कर रहे है. जबकि कीवी टीम की बात की जाए तो न्यूजीलैंड के सबसे सफल बल्लेबाज रचिन रविन्द्र हैं. मैट हेनरी ने अभी तक 4 मैचों में 10 विकेट लिए हैं. इस कड़ी में न्यूजीलैंड पिछले मैच में मिली जीत से लबरेज है. 

हिसाब बराबर करने का मौकाः
2013 के बाद भारतीय टीम के पास फिर चैंपियन बनने का सुनहरा मौका है. टूर्नामेंट में बिना कोई मुकाबला गंवाए टीम फाइनल में पहुंची. हालांकि 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड ने हराया था. ऐसे में इस बार भारत के पास हिसाब बराबर करने का मौका है. 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवनः
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती. 

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवनः
विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, टॉम लैथम (विकेट कीपर), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, मैट हेनरी/नाथन स्मिथ