नई दिल्लीः भारतीय सेना का बढ़ता शौर्य और पराक्रम अब दुनिया में अपनी चमक बिखेर रहा है. इंडियन आर्मी दुनिया की ताकतवर सेना के रूप में चौथे पायदान है. ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स 2025 ने 145 देशों की रैंकिंग जारी की. जिसमें टॉप-3 में अमेरिका,रूस,चीन के बाद भारतीय सेना का दबदबा है.
वहीं पाकिस्तान 9वें स्थान से फिसलकर 12वें स्थान पर पहुंचा गया है. इसी के साथ शीर्ष 10 ताकतवर देशों की सूची से पाकिस्तान बाहर हुआ है. और शीर्ष 10 ताकतवर देशों में नया नाम फ्रांस शामिल हुआ है. फ्रांस पिछले साल 11वें स्थान पर था, जबकि इस बार फ्रांस 7वें स्थान पर पहुंच गया है.
भारतीय सेना का बढ़ता शौर्य और पराक्रम...
— First India News (@1stIndiaNews) February 4, 2025
दुनिया की ताकतवर सेना के रूप में चौथे पायदान है इंडियन आर्मी, ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स 2025 ने जारी की 145 देशों की...#FirstIndiaNews #IndianArmy @adgpi pic.twitter.com/LLcgcUKPd1