नई दिल्लीः इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने वनडे में क्लीन स्वीप कर 3-0 से सीरीज को अपने नाम किया है. इसके बाद टीम चैंपिंयस ट्रॉफी के तैयारियों में जुट गई है. अब चैंपियंस ट्रॉफी की बारी है. ऐसे में टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम दुबई रवाना हो गई है.
पाकिस्तान टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. हालांकि राजनीतिक मसलों की वजह से भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी. ऐसे में टूर्नामेंट को हाईब्रिड मॉडल पर कराया जा रहा है जिसके तहत भारतीय टीम दुबई में खेलेगी. टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम दुबई रवाना हो गई है.
पहले बैच में कप्तान रोहित शर्मा, कोच गौतम गंभीर, विराट कोहली रवाना हुए है. श्रेयस अय्यर, शुभमन, जडेजा, पंत, अर्शदीप, कुलदीप, शमी, हर्षित राणा रवाना हुए है.
बता दें कि 19 फरवरी से टूर्नामेंट का आगाजा होने जा रहा है. जो कि 9 मार्च तक चलेगी. भारत का पहला मुकाबला 20 जनवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाएगा. वहीं इसके बाद टूर्नामेंट का महामुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ होगा.