International Women's Day: उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी बोलीं-विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार करने के लिए महिलाओं की सहभागिता महत्वपूर्ण

जयपुर: आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शुभकामनाएं दी. बिड़ला सभागार में महिला बाल विकास विभाग की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी कार्यक्रम में मौजूद है. उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार करने के लिए महिलाओं की सहभागिता महत्वपूर्ण है. यह दिन महिलाओं के अधिकारों, उनके सशक्तिकरण और समाज में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को सम्मान देने का अवसर है. महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, आर्थिक स्वावलंबन सहित सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह संकल्पित है. इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र और राज्य सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही. प्रदेश की लाखों महिलाओं को आर्थिक संबल मिला और वे आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो रही है. इन योजनाओं का महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान है.

तीन महिला जिला कलेक्टरों को किया सम्मानित:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी. बिड़ला सभागार में राज्य स्तरीय  समारोह आयोजित हो रहा है. तीन महिला जिला कलेक्टरों को सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि मैं मातृशक्ति को वंदन करता हूं. आप सभी पर हमे गर्व है,आपका योगदान हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण है. 

आप गुणों का अनंत सागर है:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आप गुणों का अनंत सागर है,इस प्रकृति को चलाने वाली हमारी मातृशक्ति है. नारी की पूजा जहां की जाती है वहां देवताओं का निवास होता है. आज की थीम महिला समानता में तेजी लाना है. खुले में सोच की महिलाओं की कितनी बड़ी परेशानी थी. प्रधानमंत्री जी ने उनकी समस्याओं का समाधान किया,घर घर सौचालय खुलवाए.

आंगनबाड़ी कर्मचारियों के मानदेय में भी वृद्धि की:
प्रदेश में हमारी सरकार 450 रुपए का सिलेंडर देने का काम कर रही है. आंगनबाड़ी कर्मचारियों के मानदेय में भी वृद्धि की. देश में और प्रदेश में महिलाओं का बजट महिलाओं ने पेश किया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि 500 पिंक टॉयलेट्स का निर्माण करवाया जाएगा. रानी लक्ष्मी बाई केंद्र खोले जाएंगे. 35 हजार स्कूटी वितरित की जाएगी. लखपति दीदी स्कीम में अब 20 लाख महिलाएं लाभान्वित होगी. सोलर दीदी के रूप में महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा. गर्भवती महिलाओं को मुख्यमंत्री सुपोषण किट वितरित किए जाएंगे.