IPL 2025: आज होगी कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

IPL 2025: आज होगी कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता:  इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL) में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मैच खेला जाएगा. 18वें सीजन का ये 15वां मुकाबला खेला जाएगा. केकेआर (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा. इस सीजन पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने आएंगी. केकेआर का IPL 2025 में काफी बुरा हाल रहा है. अभी टीम अंक तालिका में सबसे निचले 10वें स्थान पर है. 

कोलकाता को 3 मैचों में सिर्फ एक जीत मिली है, जो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आई थी. केकेआर का नेट रन रेट भी सबसे खराब है. अगर बात करें SRH के प्रदर्शन की. SRH ने इस सीजन की शुरुआत IPL का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाकर की थी, लेकिन उसके बाद टीम का प्रदर्शन काफी निराशजनक रहा. हैदराबाद भी 3 मैचों में अब तक सिर्फ एक मुकाबला ही जीत सकी है. प्वाइंट्स टेबल में ये टीम 8वें नंबर पर है. 

KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन:
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- सुनील नरेन, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोइन अली, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती. 

SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन:
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी और जीशान अंसारी